खड़े ट्रक में टकरायी बाइक, एक युवक की मौत
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के दो व्यवसायी युवक शनिवार को बाइक से जौनपुर जनपद में व्यापार संबंधी सामान खरीदने गये। रात में वापस लौटते समय गौराबादशाहपुर थाने के बीथार गांव के समीप खड़े ट्रक में उनकी बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं मृत युवक के घर रविवार को कोहराम मचा रहा।
देवगांव कोतवाली के देवनाथपुर कलीचाबाद निवासी 30 वर्षीय चंदू सरोज पुत्र रामजग सरोज लालगंज बाजार में चंदू ज्वेलर्स की दुकान व कारीगर का भी काम करता है। शनिवार को लालगंज बाजार में साप्ताहिक बंदी होने के कारण चंदू सरोज अपने मित्र देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी 30 वर्षीय उमाकांत मिश्र उर्फ सुड्डू पुत्र जयशंकर मिश्र के साथ व्यवसाय के लिए कुछ सामान खरीदने जौनपुर जनपद गया। रात लगभग नौ बजे दोनों युवक बाइक से वापस आ रहे थे। जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बीथार गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बाइक चला रहे चंदू सरोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठा उमाकांत मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जौनपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चंदू के मौत की सूचना जब उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। चंदू की पत्नी इंदू व माता मनभावता का रो-रोकर बुरा हाल था। मृत चंदू की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान, आठ वर्षीय पुत्र समीर व छह वर्षीय पुत्री नंदिनी है।